[ad_1]

रिपोर्ट-अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार का सीवान मेधा एवं प्रतिभाओं की धरती रही है. यहां के खिलाड़ी सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी काबिलियत का लोहा मनवाकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं. यहां के खिलाडियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. यहां की महिला खिलाड़ी जहां वॉलीबॉल और कबड्डी सहित अन्य मैचों में एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर लड़के भी मुकाम को हासिल करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में सीवान के रहने वाले आकाश कुमार का चयन बिहार ताइक्वांडो टीम में हुआ है. जो राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो मैच खेलेंगे.

 विशाखापत्तनम में खेलेंगे मैच

सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के सूरवाल गांव निवासी सरोज सिंह के द्वितीय पुत्र आकाश कुमार सिंह का चयन बिहार ताइक्वांडो टीम में हुआ है. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 3 से 5 फरवरी तक विशाखापत्तनम में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी ताइक्वांडो और 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने बिहार टीम का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ उनकी टीम भी रहेगी. बालक वर्ग में राहुल राज, आलोक कुमार, आकाश सिंह, सुमित कुमार, हिमांशु तिवारी, ए राज, हेमंत कुमार, हर्ष वर्धन, अभिषेक कुमार, मोहम्मद गुलफाम आलम शामिल है. वहीं बालिका वर्ग में अवंतिका कुमारी, सृष्टि कुमारी, वर्षा रानी, प्रज्ञा, आयुश्री राजेश, अर्पिताम राज, सृष्टि स्वाति कुमारी, स्नेहा एस कुमार एवं रक्षिका राजेश शामिल हैं.जबकि पूमसे कैटेगरी में जीएस मोहिनी, सौम्या कुमारी, ट्विंकल भारती, जीएस मृणाल, शुभम कुमार, सुमित कुमार शामिल हैं.

बिहार दक्ष प्रतियोगिता में जीता था स्वर्ण पदक

आकाश कुमार ने बताया कि हाल ही में बिहार दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया गया था. ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. उसके बाद बिहार टीम की घोषणा हुई. जिसमें उन्हें शामिल कर बिहार टीम का हिसाब बनाकर विशाखापट्टनम भेजा गया है. बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 3 से 5 फरवरी तक विशाखापत्तनम में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी ताइक्वांडो और 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप खेलेंगे.

Tags: Bihar News, Siwan news

[ad_2]

Source link