[ad_1]

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से संचालित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है. इसके लिए सिवान जिले में 37 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है. इंटर परीक्षा की पहली पाली में नकल करने के आरोप में 7 और द्वितीय पाली में 1 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. इसके अलावा 448 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे.

इंटर परीक्षा के प्रथम पाली में 15867 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें 15710 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली के परीक्षा में कुल 21098 परीक्षार्थी उपस्थित होना था. जिसमें 20807 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं इसमें 291 परीक्षार्थी द्वितीय पाली में अनुपस्थित रहे. एक फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में सात परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.

सीसीटीवी से हो रही मॉनिटरिंग
एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी प्रतिबद्ध है. परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने के बाद ऐसे परीक्षार्थियों को तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा. परीक्षार्थियों से अपील है कि वे लोग नक़ल न करें. साथ ही नकल के लिए चिट-पुर्जा भी साथ ले जाने का प्रयास नहीं करें. परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. सीसीटीवी कैमरे में परीक्षार्थियों की प्रत्येक गतिविधि कैद हो रही है.

Tags: BSEB EXAM

[ad_2]

Source link