[ad_1]

रिपोर्ट-अंकित कुमार सिंह

सीवान. युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में बिहार से भाग ले रही 20 सदस्यीय जूनियर महिला फुटबॉल टीम में जिले की पांच लड़कियां भी शामिल हैं. इन खिलाडियों का चयन 20 से 28 जनवरी तक पटना के दानापुर स्थित अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. चयनित खिलाडियों में साबरा खातून, श्रुति कुमारी, पल्लवी कुमारी, निभा कुमारी एवं गोलकीपर पायल कुमारी शामिल हैं. इस टीम की कप्तान सावरा खातून को बनाया गया है

जिला सचिव व रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि 20 से 28 जनवरी तक पटना स्थित दानापुर के अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण सह चयन शिविर लगाया गया था. इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है .

स्टार स्ट्राइकर सावरा खातून है टीम की कप्तान :
जिला सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष मई में आयोजित नेशनल अंडर-17 खेल में बिहार टीम की कप्तानी सावरा खातून ने की थी. सावरा के नेतृत्व में बिहार टीम ने गुवाहाटी में रजत पदक प्राप्त किया था. इस बार भी स्टार स्ट्राइकर सावरा खातून को लगातार दूसरी बार बिहार जूनियर फुटबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है. श्री पाठक ने बताया कि बड़ी खुशी की बात है कि हमारे जिला की बेटी लगातार दो बार बिहार जूनियर महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बनाई गई.

Tags: Bihar News in hindi, Football news, Siwan news, Sports news

[ad_2]

Source link